Gujarat Suspension Bridge Collapse: आजादी से भी पहले बना था गुजरात में ढहा पुल, पांच दिन पहले ही हुई थी मरम्मत
|मच्छु नदी पर बने केबल पुल के टूटने से आज 60 लोगों की मौत हो गई। यह पुल करीब 142 साल पुराना बताया जा रहा है जिसको 5 दिन पहले ही मरम्मत के बाद खोला गया था। इसके निर्माण की शुरुआत अंग्रेजों ने आजादी से भी पहले की थी।