Chup Collection Day 5: वीक डे पर धीमी पड़ रही है सनी देओल की ‘चुप’, पांचवें दिन हुई बस इतनी ही कमाई
|Chup BO Collection Day 5 सनी देओल की फिल्म चुप पर वीक डेज का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने वीकेंड पर जहां अच्छी कमाई की और दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल हुई तो वहीं अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है।