NEET UG Examination: नीट-2022 के लिए रिकार्ड 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन, करीब 95 प्रतिशत टेस्ट में हुए शामिल
|NEET-UG परीक्षा रविवार को 497 शहरों में 3570 केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें भारत के बाहर 14 शहर कोलंबो काठमांडू बैंकाक कुआलालंपुर सिंगापुर दुबई अबू धाबी मस्कट शारजाह कुवैत सिटी दोहा मनामा रियाद लागोस भी शामिल रहे।