Brahmastra Trailer Review: ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले ट्रेलर में दिखी VFX रचित भव्य दृश्यों की भरमार, अब कहानी के लिए फिल्म का इंतजार
|Brahmastra Trailer Review ब्रह्मास्त्र इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। इसे अयान मुखर्जी का ब्रेनचाइल्ड कहा जा रहा है। इस फिल्म को लेकर रणबीर के फैंस के साथ ट्रेड भी उत्साहित है और रिलीज का इंतजार किया जा रहा है।