School Education: स्कूली शिक्षा में बदलावों की प्रत्येक स्तरों पर होगी परख, नेशनल अचीवमेंट सर्वे बनेगा आधार
|नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के जरिए स्कूली शिक्षा में सुधार के जो सपने देखे गए है उन्हें नीति के लागू होने के साथ ही जमीन पर परखा भी जाएगा। यह परख प्रत्येक स्तरों पर एक निश्चित अंतराल पर होगी।