IPL 2022 LSG vs MI: लगातार आठ हार के बाद कोच ने जताई चिंता कहा- हार के कारणों पर करना होगा ‘मंथन’
|आठ मैच खेलने के बावजूद भी मुंबई अपने पहले अंक से दूर है। टीम के इस प्रदर्शन पर कोच जयवर्धने ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि हमें मुंबई की बल्लेबाजी को लेकर मंथन करने की आवश्यकता है।