प्रोजेक्ट 75 की 5वीं पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण शुरू, इसी साल नौसेना को सौंपी जाएगी कलवरी क्लास की सबमरीन
|प्रोजेक्ट 75 की पांचवीं पनडुब्बी के लिए समुद्री परीक्षण शुरू हो गया है। इसमें पनडुब्बी की प्रणोदन प्रणाली हथियार और सेंसर का परीक्षण शामिल है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पनडुब्बी जिसे कमीशनिंग के समय आइएनएस वागीर नाम दिया जाएगा।