भूरा को भगाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
|एनबीटी न्यूज, बागपत एसटीएफ ने कुख्यात अमित उर्फ भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने के मास्टर माइंड रोबिन खोखर को गुरुवार को बागपत से गिरफ्तार कर लिया। रोबिन पर 20 हजार रुपये का इनाम था। आईजी प्रशासन प्रकाश डी ने बताया कि रोबिन बागपत के छपरौली के हलालपुर का रहने वाला है। एसटीएफ को खबर मिली थी कि रोबिन टटीरी रेलवे स्टेशन से कहीं जाने वाला है। एसटीएफ वेस्ट की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। रोबिन खोखर ने बताया कि 15 दिसंबर 2014 को अमित उर्फ भूरा को पेशी के लिये ले जाने के दौरान फरार करने की साजिश रची थी। उसने बताया कि वारदात वाले दिन वह और उसका भाई सचिन उर्फ मोनू, नीरज बवाना, नवीन भांजा, मोनू त्यागी, प्रमोद, अरविंद, टापू और 3-4 अन्य लोग टटीरी स्टेशन से दो गाड़ियों पर पुलिस के पीछे लग गए थे। तीन आदमियों को बागपत चौपले पर उतार दिया। वे ऑटो में अमित भूरा के साथ बैठ गए। आगे चल रहे ऑटो में बैठे लोगों ने पुलिस वालों पर मिर्ची स्प्रे कर दिया और गाड़ियों से आ रहे लोगों ने ऑटो को घेर फायरिंग करते हुये अमित भूरा को छुड़ा ले गए। इसके बाद गौरीपुर होते हुये हरियाणा चले गए और वहां से दिल्ली चले गए। अमित भूरा दिल्ली में उतर गया। एसटीएफ को अमित उर्फ भूरा के बारे में अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।