अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी के लिए पिता शाम कौशल को दी बधाई, विक्की ने दिया जवाब
|विक्की और कटरीना ने अपनी शादी की हर एक सूचना को छिपाकर रखा था और आखिरी वक्त तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी। अलबत्ता शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर खूब तस्वीरें पोस्ट कीं और शादी की हर रस्म की झलक दिखायी।