Lakme Fashion Week में दीपिका, जैकलीन के साथ पहुंचे कई सेलेब्स
|(जैकलीन फर्नांडीज, दीपिका पादुकोण) मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीज लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2015 के पहले दिन अपने फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करने पहुंचीं। इवेंट में बी-टाउन की ये दोनों लेडीज काफी सिजलिंग दिखाई दे रहीं थीं। दीपिका ने ब्लैक Michel Kors जम्पसूट के साथ स्टाइलिश लॉबोटीन्स पहना था। उन्होंने अपने लुक को कैट ऑय-मेकअप के साथ कम्पलीट किया। वहीं, मनीष के 'ब्लू रनवे' कलेक्शन को सपोर्ट करने पहुंचीं जैकलीन स्ट्रिप्ड चोली और फ्लोरल इम्ब्रॉइडेड लहंगा में स्पॉट की गईं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी, हुमा कुरैशी, सोफी चौधरी, ऋचा चड्ढा, रोजारियो डॉवसन ने मनीष मल्होत्रा का 'ब्लू रनवे' कलेक्शन रैम्प पर उतारा। इसके अलावा मनीष को सपोर्ट करने कोजाल, नेहा धूपिया, अनाइता श्रॉफ अदजानिया भी पहुंचीं थीं। स्लाइड्स में क्लिक कर देखें, IFW 2015 में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करने पहुंचीं एक्ट्रेसेस की फोटोज…