अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने मंगलवार को 63 लाख और जोड़े, अब 26 दिनों में कमाई हुई इतने करोड़
|अगर पैनडेमिक से ठीक पहले की बात करें तो 2020 में आयी अजय देवगन की तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर सबसे सफल फिल्म है जिसने 280 करोड़ के आसपास जमा किये थे। सूर्यवंशी ने लॉकडाउन के दौरान बॉक्स ऑफिस की उस जड़ता को तोड़ने का काम किया है।