Sooryavanshi: हिट साबित हुई अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की जोड़ी, 10 दिनों में 150 करोड़ का पड़ाव पार
|Sooryavanshi Box Office Collection Day 10 फिल्म ने 50 करोड़ का पड़ाव महज 2 दिनों में पार कर लिया था वहीं रिलीज के पांच दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंच गयी थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में दाखिल हो सकती है।