Priyanka Chopra Diwali Photos: दिवाली पर प्रियंका चोपड़ा ने पहनी ऐसी ड्रेस कि कमेंट करने से ख़ुद को नहीं रोक पाए निक जोनस!
|प्रियंका चोपड़ा भले ही पति निके जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हों लेकिन एक्ट्रेस अपनी भारतीय संस्कृति को बिल्कुल नहीं भूली हैं। कई मौकों पर प्रियंका को साबित कर चुके हैं कि वो रहती भले ही विदेश में हों लेकिन उनका दिल बिल्कुल देसी है।