NDA में महिला कैडेटों के शामिल होने पर बोले सेना प्रमुख- पुरुष कैडेटों की तरह करेंगी अच्छा प्रदर्शन
|भारतीय सेना के प्रमुख एम.एम नरवाणे ने महाराष्ट्र के पुणे में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। बता दें कि यह चौथी पासिंग आउट परेड है जो कोरोना मानदंडों के तहत आयोजित हुई है। कोरोना महामारी प्रतिबंधों के चलते अकादमी ने पिछले तीन परेडों में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया था।