हरभजन बोले, इमरान साहब इन बच्चों के लिए स्कूल खोलें और सिखाएं बड़ों से कैसे बात करनी चाहिए
|हरभजन बोले इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने अपना देश और सबकुछ ही बेच दिया। एक फिक्सर आदमी जो ऐसे कमेंट कर रहा है। मुझे उसको लेकर ऐसे प्रतिक्रिया देनी ही नहीं चाहिए थी। क्योंकि कीचड़ में जितना पांव मैं डालूंगा उतने छींटे मेरे उपर ही पड़ेंगे।