ब्राजील: 1300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 30 की मौत
| दक्षिणी ब्राजील में एक बस के पुल से गिर जाने के कारण कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बचावकर्मी अभी भी जिंदा लोगों की तलाश में जुटे हैं लेकिन सांता कैटरीना राज्य में हादसा स्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने साथ ही मृतकों की संख्या बढने की आशंका भी जताई। प्रवक्ता ने बताया कि टूर बस में 50 यात्री सवार थे और यह रात के समय जंगल से गुजरते 1300 फुट की उंचाई से नीचे गिर गयी। समझा जाता है कि हाईवे पर एक मोड़ पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते हादसा हुआ लेकिन हादसे के सही कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। बचावकर्मियों ने काफी मुश्किलों के बाद 12 लोगों को बाहर निकाला है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।