Exclusive Interview: अगले 10 वर्षो में और बहुआयामी होंगे भारत-सऊदी अरब के रिश्ते, भारतीय कंपनियों को होगा खास फायदा
|Exclusive Interview नई दिल्ली में सऊदी अरब के राजदूत डा. सऊद बिन मुहम्मद अल सती ने दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता जयप्रकाश रंजन के साथ बातचीत में मौजूदा रिश्तों की भावी दिशा के बारे में विस्तार से बताया।