अनिल कपूर और सोनम कपूर को ट्रोल्स ने कहा ‘बेशर्म’, अभिनेता बोले- ‘उनका मूड खराब होगा…’
|अनिल कपूर अरबाज खान के शो पिंच के दूसरे सीजन में शामिल हुए हैं। इस दौरान अरबाज खान ने अनिल कपूर को उनको ट्रोल करने वालों के कमेंट्स बताए। जिनके जवाब बी अनिल कपूर ने अपने एकदम झक्कास अंदाज में दिए।