भारत के श्रीकांत स्विस ग्रां प्री के सेमीफाइनल में

बासेल

शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत ने जापान के ताकुमा उएदा को सीधे गेम में हराकर 120000 डालर इनामी स्विस ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नमेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। श्रीकांत ने क्वॉर्टर फाइनल में आठवें वरीय प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 31 मिनट में 21-11, 21-12 से हराया।

दुनिया का चौथे नंबर का यह भारतीय खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान हावी रहा और उसने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबर थे लेकिन एक बार बढ़त बनाने के बाद श्रीकांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गेम 21-11 से जीत लिया।

दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहराई गई और 2-2 पर स्कोर बराबर रहने के बाद 22 वर्षीय भारतीय ने लगातार अंक बनाते हुए गेम और मैच अपने नाम किया। इससे पहले प्री क्वॉर्टर फाइनल में बीते दिन श्रीकांत ने पहला गेम गंवाने के बाद डेनमार्क के एमिल होस्ट को एक घंटे और सात मिनट में 14-21, 21-15, 21-18 से हराया था। बारहवें वरीय बी साई प्रणीत हालांकि प्री क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे के सातवें वरीय सू जेन हाओ के हाथों 18-21, 12-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times