बिकिनी बॉडी के लिए कुछ ऐसे Workout रहीं हैं आलिया

(आलिया भट्ट, यास्मीन कराचीवाला)   मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में टू-पीस बिकिनी में नजर आईं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अपकमिंग फिल्म 'शानदार' में एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। इस फिल्म में स्विम-सूट में फिट और सेक्सी दिखने के लिए आलिया बेहद मेहनत कर रही हैं।   खबर है कि, परफेक्ट बिकिनी बॉडी पाने के लिए आलिया सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके लिए वे पिछले तीन महीनों से रोजाना एक्सरसाइज और पॉपर डाइट चार्ट भी फॉलो कर रही हैं।   रिपोर्ट्स के मुताबिक यास्मीन ने आलिया का कार्डियो रूटीन बंद करवा दिया है। वे उनके एब्ज, आर्म्स, बैक और लेग्स पर काम कर रहीं है। आलिया की फिटनेस गुरू उनसे अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करवा रही हैं। जल्द ही यास्मीन उन्हें एक्सरसाइस के खास फॉर्म 'बोधि' की भी ट्रेनिंग देंगी।   कहा जा रहा है कि, यह पहला मौका होगा जब बोधि मशीन भारत में एक फिटनेस वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल होगा। इसी वजह से यास्मीन खुद मशीन को बेहतर तरीके से समझने के लिए अमेरिकन इंस्ट्रक्टर्स से जुड़ी हुईं…

bhaskar