Film Review: औरत, डर और हिम्मत… मस्ट वॉच है एनएच 10
|अर्जुन के रोल में नील भूपालम भी मर्दों वाली बात, यानी झूठी अकड़ दिखाने में सफल रहे हैं. अनुष्का के साथ उनकी रोमैंटिक केमिस्ट्री भी उम्दा है. फिल्म का सबसे ज्यादा फोकस है इसके मेन किरदार अनुष्का पर. अनुष्का क्लाइमेक्स के कुछ सीन्स को छोड़कर जमी हैं. आखिर में उनके चेहरे पर एक किस्म का शून्य नजर आता है. संभव है डायरेक्टर सन्निपात सा असर दिखाना चाह रहे हों.