ट्रेड मार्जिन पर कैप से 90 फीसद कम हुई कैंसर दवाओं की कीमतें : मनसुख मांडविया
|केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह ट्रेड मार्जिन युक्तिसंगत (टीएमआर) दृष्णिकोण के तहत किया गया है। एनपीपीए ने जन हित में विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए 196 गैर अनुसूचित एंटी डायबटीज और कार्डियोवास्कुलर दवाओं को भी मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाया है।