भाई के कत्ल के आरोप में कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे गिरफ्तार, अलग-अलग सड़कों पर टुकड़ों में मिला शव
|Kannada Actress Shanaya Katwe Arrested In Brother Murder Case कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे को हुबली की पुलिस ने अरेस्ट ने गिरफ्तार कर लिया है। शनाया पर अपने भाई का कत्ल करने का आरोप है।