COVID-19 Second Wave: कोरोना महामारी का नए स्ट्रेन ने छीना सबका सुख-चैन
|COVID-19 Second Wave देश में टीकाकरण तेजी से हो रहा है। हम टीका लगाने के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं। इसका फायदा भी दिखेगा। थोड़ा सा वक्त लगेगा। तब तक हमें एहतियात बरतनी ही होगी जिससे नए मामले सामने न आएं।