‘Black Day’ on 27 March: बलूचों ने दुनिया भर में किया पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
|जर्मनी के हैनोवर स्थित बीएनएम ने 27 मार्च को काला दिवस घोषित करने के लिए बड़ी तादाद में बलूच पुरुषों महिलाओं और बच्चों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। 27 मार्च 1948 को पाकिस्तानी सेना ने बलपूर्वक बलूचिस्तान के पूर्वी हिस्से पर कब्जा कर लिया था।