पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव: कोरोना के चलते घर-घर प्रचार में प्रत्याशी समेत सिर्फ पांच लोग ही हो सकेंगे शामिल
|कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल असम सहित चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के चुनावों में मुस्तैदी दिखाने की बात कही है। आयोग ने इस दौरान घर-घर प्रचार के लिए पांच लोगों की अधिकतम संख्या तय की है।