तटीय सुरक्षा होगी मजबूत, भारतीय नौसेना को मिले HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर
|26/11आतंकी हमले के बाद देश की तटीय सुरक्षा की जिम्मेवारी भारतीय नौसेना को दे दी गई। अब बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के दौरान हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से नौसेना को दिए गए मल्टी मिशन हेलीकॉप्टरों इनकी जिम्मेदारी में अहम भूमिका निभाएंगे।