LIVE: किसान और सरकार के बीच बैठक खत्म, कृषि मंत्री ने कहा- इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते
|कड़ाके की ठंड और बारिश तक को झेलते हुए दिल्ली-एनसीआर पर किसान संगठन धरना दे रहे हैं। अब तक सरकार की ओर से इन्हें समझाने बुझाने के काफी असफल प्रयास भी हुए। इसके लिए कई प्रस्ताव भी आए पर किसान राजी नहीं हैं।