जानिए क्यों साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर को कहना पड़ा, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हैं आतंकवादी
|उन्होंने कहा कि सभी जानी-मानी गलतफहमियों से इतर हमेशा देखा गया है कि ज्यादातर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कामकाजी और किसी बड़े शहर के रहने वाले होते हैं। फिर चाहे वह शहर न्यूयार्क मेलबर्न सिंगापुर दुबई आदि या कोई भी शहर हो।