ब्लॉग को लेकर आशीष खेतान का मयंक गांधी पर ताना
| कुछ लोग सुबह शाम टीवी इंटरव्यू देंगे, कुछ दिल्ली और फिर देश के विकास के लिए दिन रात काम करेंगे. कुछ लोग ब्लॉग लिखेंगे, कुछ इतिहास लिखेंगे — Ashish Khetan (@AashishKhetan) March 5, 2015 आप नेता आशीष खेतान ने गुरुवार को पार्टी में चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा है, ‘विडंबना यह है कि वे हजारों लोग जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को बनाया है, वे न लेख लिख पाते है, न ही टीवी इंटरव्यू की कला में माहिर हैं।’ विडम्बना ये है वो हजारो लोग जिन्होने अपने खून पसीने से इस पार्टी को बनाया है वो न लेख लिख पाते है, न ही टीवी इंटरव्यू की कला में माहिर है — Ashish Khetan (@AashishKhetan) March 5, 2015 इसके बाद खेतान ने मंयक गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए लिखा है, ‘कुछ लोग सुबह शाम टीवी इंटरव्यू देंगे, कुछ दिल्ली और फिर देश के विकास के लिए दिन रात काम करेंगे। कुछ लोग ब्लॉग लिखेंगे, कुछ इतिहास लिखेंगे।’
खबर पढ़ेंः मयंक हुए बागी, सीधे केजरीवाल पर हमला
आप नेता आशीष खेतान ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाकर लिखे गए ब्लॉग को लेकर महाराष्ट्र से पार्टी के नेता मयंक गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, ‘कुछ लोग ब्लॉग लिखेंगे, कुछ इतिहास लिखेंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।