Photos: लेक्मे फैशन इवेंट में कुछ इस अंदाज में दिखीं तापसी पन्नू
|[तापसी पन्नू] मुंबई: तापसी पन्नू, मंदिरा बेदी, टिस्का चोपड़ा, जैकी भगनानी, निशिका लुल्ला के साथ कई सेलेब्स मुंबई के पैलेडियम में स्पॉट किए गए। ये सभी सितारे बीते बुधवार, लेक्मे फैशन वीक समर/रिसोर्ट कर्टेन राइज़र 2015 को अटेंड करने पहुंचे थे। इवेंट में एक्ट्रेस तापसी, नेहा अग्रवाल की डिजाइनर ड्रेस पहने रेड कारपेट पर दिखाई दीं। उन्होंने स्टाइलिश हॉफ स्लीव टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया। इवेंट में मंदिरा बेदी और टिस्का चोपड़ा साड़ी पहने नजर आईं। मंदिरा क्रीम एंड पिंक साड़ी में देखी गईं, वहीं टिस्का चोपड़ा खादी की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्लाइड्स में क्लिक कर देख सकते हैं लेक्मे फैशन वीक के इवेंट में पहुंचे सितारों की फोटोज-