द किड्स आर ऑलराइट के एक्टर एडी हैजल को गर्लफ्रैंड के घर सामने गोली मारी, हॉस्पिटल ले जाते समय हुई मौत
|30 साल हॉलीवुड एक्टर एडी हैजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एडी टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में अपनी गर्लफ्रैंड के अपार्टमेंट के बाहर थे जब उन्हें गोली लगी। रविवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद एडी को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। एडी को गोली मारने वाले की तलाश जारी है।
पेट में मारी गोली तो नहीं बचे एडी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हैजल के प्रतिनिधि ने बताया है कि उन्हें पेट में गोली मारी गई थी। लेकिन क्यों मारी गई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। एडी को NBC की साइंस फिक्शन सीरीज सरफेस में फिल नेंस के रोल में देखा गया था। उन्हें 10 एपिसोड्स तक देखा गया। वहीं 2010 आई फिल्म द किड्स आर ऑल राइट में भी एडी ने क्ले का रोल निभाया था।