Shraddha Kapoor As Naagin: अब श्रद्धा कपूर बनेंगी बड़े पर्दे की नागिन, श्रीदेवी को याद कर हुईं भावुक
|Shraddha Kapoor As Naagin श्रीदेवी और रीना रॉय जैसी अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर नागिन बनकर अपना ख़तरनाक अंदाज़ दिखा चुकी हैं। अब उसी लीग में शामिल होने जा रही हैं श्रद्धा कपूर जो पहली बार पर्दे पर नागिन बनकर आएंगी।