चीन को साधने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करना भारत के लिए होगा कितना आसान, जानें एक्सपर्ट व्यू
|ताइवान के जरिए भारत चीन को काउंटर बैलेंस करना चाहता है। लेकिन इसकी कितनी संभावनाएं हैं? ये सवाल इसलिए खास है क्योंकि जानकार मानते हैं कि वन चाइना पॉलिसी को छेड़े बिना ये काफी हद तक ऐसा किया जा सकता है।