आईएस के ‘जिहादी जॉन’ की पहचान हुई
|लंदन
पश्चिमी देशों के बंधकों का सिर कलम करते हुए विडियो में नजर आने वाला आईएस का नकाबपोश आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ को कुवैत में जन्मा लंदनवासी बताया गया है।26 साल का यह बेदर्द हत्यारा मोहम्मद इमवाजी बंधकों की हत्याओं की रुह कंपा देनी वाले सिलसिलेवार विडियोज में नजर आया था। इनमें से कुछ हत्याओं को उसने खुद अंजाम दिया था।
पश्चिमी देशों के बंधकों का सिर कलम करते हुए विडियो में नजर आने वाला आईएस का नकाबपोश आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ को कुवैत में जन्मा लंदनवासी बताया गया है।26 साल का यह बेदर्द हत्यारा मोहम्मद इमवाजी बंधकों की हत्याओं की रुह कंपा देनी वाले सिलसिलेवार विडियोज में नजर आया था। इनमें से कुछ हत्याओं को उसने खुद अंजाम दिया था।
इमवाजी के पास कंप्यूटर प्रोगामिंग की एक डिग्री है। विडियो में उसे ब्रिटिश लहजे में बोलते देखा गया था। बीबीसी की खबर के मुताबिक ब्रिटिश सुरक्षा सेवा को उसके बारे में जानकारी है, हालांकि उसने शुरू में उसकी पहचान का खुलासा नहीं करने की सोची थी।
वह अगस्त 2014 में पहली बार एक विडियो में नजर आया था जब उसने अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की हत्या की थी। वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इमवाजी ब्रिटेनवासी है और वह एक अच्छे परिवार से है।
वह पश्चिमी लंदन में पला-बढ़ा है। समझा जाता है कि वह 2012 के करीब सीरिया गया और बाद में आईएस में शामिल हो गया। बंधकों के गले पर अपना चाकू रखने से पहले ब्रिटिश लहजे में बोलते हुए उसने पश्चिम के शक्तिशाली देशों पर तंज कसा और धमकी दी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।