दरभंगा में बेहोश मिली जींस पहनी युवती, पर्चा मिला
|बिहार के दरभंगा में जिलाधिकारी आवास के बाहर एक युवती संदिग्ध हालत में बेहोश मिली। बेहोश पड़ी युवती के हाथ में एक पर्चा मिला है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश लिखा है, ‘जींस पहनने वाली लड़कियों का यही अंजाम होगा।’