कमाल की फ़िल्म ‘क़िस्सा: द टेल ऑफ़ लोनली घोस्ट’
|इस फ़िल्मी फ़्राइडे इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘क़िस्सा: द टेल ऑफ़ ए लोनली घोस्ट’ भी रिलीज़ हुई है। ‘क़िस्सा’ एक इंडो-जर्मन फ़िल्म है और हिंदुस्तान में इसे साथ मिला है एनएफ़डीसी का और इसे देश विदेश में कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है।