चेन्नई के जल संकट से संकेत, संभले नहीं तो कारोबार होगा चौपट, थमेगी तरक्की की रफ्तार
|फिक्की के सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक देश की 60 फीसद कंपनियों का मानना है कि जल संकट ने उनके कारोबार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है।