नई दिशा देगी “यहां सबकी लगी है”
|मुंबई। “यहां सबकी लगी है” एक बहुभाषी फिल्म है। जिसमें जीवन के सफर को अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया है। खासकर आजकल के युवाओं में हिंदी-अंग्रेजी बोलने के चलन को केन्द्रित कर फिल्म बनाई गई है। फिल्म में समाजिक और आर्थिक मुद्दे को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।साथ ही फिल्म में भावनात्मक पहलुओं को बारीकी से दिखाया गया है। कॉमेंडी से भरपूर इस फिल्म में दर्शक मनोरंजन के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस करेंगें। फिल्म ऑडियंस को सोचने की नई दिशा प्रदान करेगी। फिल्म में आज के समाजिक दौर को साहित्यिक ढंग से प्रस्तुत किया है। अगर आप अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग वाली फिल्में देखना पसंद करते है तो आपको फिल्म जरूर पसंद आएगी। साताविशा बोस निर्देशित फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी। मुख्य कलाकार – वरूण ठाकुर, एडेन स्योधी, हीरौक दाससहकलाकार – योशिका वर्मा, पवित्रा सरकार, संदीप घोष, तीशे, एस्केम डिलिन, शाहरूख खाननिर्देशक – साताविशा बोस और सायरस खंबाटारिलीज डेट – 27 मार्च 2015