IND vs AFG: एक ही दिन में दो बार ऑल आउट हुई अफगान टीम, मैच में बरसे रेकॉर्ड
|टी-20 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली अफगानिस्तान की टीम खेल के सबसे लंबे प्रारूप- टेस्ट मैच में दो दिन से ज्यादा नहीं खेल पाई। उसे अपने पदार्पण टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को विश्व की नंबर-1 टीम भारत के हाथों पारी और 262 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारत एशिया की पहली टीम बन गई है, जिसने सिर्फ दो ही दिन में मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु में अफगानिस्तान ने अपनी दोनों पारियां क्रमश: दिन के दूसरे और आखिरी सत्र में खेलीं।
भारतीय गेंदबाजों ने उसे तीसरे दिन तक जाने नहीं दिया और टेस्ट इतिहास में पहली बार दो दिन में जीत हासिल की। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह चौथा मौका था, जब कोई टीम एक दिन में दो बार ऑलआउट हुई। इससे पहले जिम्बाब्वे को न्यू जीलैंड ने 2011 में एक ही दिन में ऑलआउट किया था। भारत भी दो बार ऑलआउट हो चुका है। इस मुकाबले में ऐसे ही कई रेकॉर्ड बने, आइए जानें…
पढ़ें: टेस्ट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत
कब-कब एक दिन में दो बार ऑल आउट हुई टीम
– भारत (58, 82 रन), बनाम इंग्लैंड, मैच के तीसरे दिन, 1952 (मैनचेस्टर)
– जिम्बाब्वे (59 और 99 रन), बनाम न्यू जीलैंड, मैच के दूसरे दिन, 2005/06 (हरारे)
– जिम्बाब्वे (51 और 143 रन), बनाम न्यू जीलैंड, मैच के दूसरे दिन. 2011/12 (नेपियर)
– अफगानिस्तान (109 और 103 रन), बनाम भारत, मैच के दूसरे दिन, 2018 (बेंगलुरु)
सबसे कम गेंदों में जीता टेस्ट
– 399 vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
– 554 vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2004
– 569 vs बांग्लादेश, ढाका, 2007
– 596 vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
पढ़ें: ब्रिटेन दौरा: यो-यो टेस्ट- कोहली पास, रायुडू फेल
एक टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
– 212 अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
– 230 इंग्लैंड, लीड्स, 1986
– 241 न्यू जीलैंड, ऑकलैंड, 1968
– 242 इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1936
– 254 न्यू जीलैंड, हैमिल्टन, 2002
एक दिन में गिरे सबसे अधिक विकेट
– 27 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दिन-2)
– 25 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, एमसीजी, 1902 (दिन-1)
– 24 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1896 (दिन-2)
– 24 इंडिया vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 (दिन-2)
पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट: जहीर को पछाड़ आगे निकले अश्विन
डेब्यू टेस्ट में सबसे कम ओवर खेलने वाली टीमें
– 27.5 ओवर: अफगानिस्तान vs इंडिया, बेंगलुरु, 2018 (पहली पारी)
– 38.4 ओवर: अफगानिस्तान vs इंडिया, बेंगलुरु, 2018 (दूसरी पारी)
– 46.3 ओवर: बांग्लादेश vs इंडिया, ढाका, 2000 (दूसरी पारी)
– 47.1 ओवर: न्यू जीलैंड vs इंलग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 1930 (पहली पारी)
– 47.2 ओवर: आयरलैंड vs पाक, मालाहिदे, 2018 (पहली पारी)
पढ़ें: हम अफगान टीम पर रहम नहीं चाहते थे: रहाणे
पारी के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत
– पारी और 262 रन vs अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
– पारी और 239 रन vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2007
– पारी और 239 रन vs श्री लंका, नागपुर, 2017
– पारी और 219 रन vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।