‘हमने विनती की, लेकिन एलजी ने मिलने नहीं दिया’
|दो घंटे से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री की मां और पत्नी इंतजार करती रहीं, लेकिन उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया गया। एलजी ऑफिस के बाहर वे गुहार करती रहीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया। बार-बार अनुरोध के बाद भी उन्हें अपने पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ‘अपनों’ की चिंता हो रही थी, इसलिए आई थीं। उन्होंने कहा, ‘चार-चार महिलाओं के अनुरोध के बाद भी ‘महाराज’ का दिल नहीं पसीजा और हमें दो घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार कराने के बाद भी 10 मिनट के लिए भी मिलने नहीं दिया गया।’
एनबीटी से खास बातचीत में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन की तबियत ठीक नहीं है। हमें सुबह से ही चिंता हो रही थी। इसलिए सीएम की मां, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा और सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम को साथ लेकर मैं शाम को सवा छह बजे एलजी आफिस के बाहर पहुंची। लेकिन हमें गेट के बाहर ही रोक दिया गया। बहुत देर तक इंतजार करने के बावजूद कुछ जवाब नहीं आया। फिर मैंने एलजी को ट्वीट कर बताया और उनसे भी अनुमति मांगी, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया। मैंने दो-तीन बार रिक्वेस्ट की, फिर भी किसी ने अंदर जाने नहीं दिया। ऐसा पहले कभी नहीं देखा और न सुना है कि सीएम के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए।
पढ़ें: AAP का आरोप, राजनिवास में AK से नहीं मिलने दिया जा रहा
सुनीता ने कहा कि सीएम दिल्ली की जनता के लिए धरने पर बैठे हैं। क्या वह जेल में हैं, जेल में भी तो मिलने दिया जाता है, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि एलजी को किस बात से डर है, कहीं उन्हें यह डर तो नहीं है कि हम उन्हें मार देंगे या फिर हम भी धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार है, अपनों की चिंता सता रही थी, इसलिए मिलने गए थे, लेकिन एलजी ने यहां भी अपने महाराज होने का अहसास कराया, तमाम विनती के बाद भी हमें दस मिनट के लिए भी अनुमति नहीं दी। सुनीता ने कहा कि एलजी को जरा भी विश्वास नहीं है।
पढ़ें: केजरीवाल के धरने के खिलाफ याचिका, 18 जून को HC में सुनवाई
सुनीता ने कहा कि जनता ने उन्हें सीएम चुना है और वह अपने लिए जनता के लिए बैठे हैं। लेकिन एलजी तो अपने अहंकार में बैठे हैं कि वह राजा हैं, उनके आईएएस अधिकारी राजा हैं। आईएएस अधिकारी सेवा के नाम पर धब्बा हैं। दिल्ली की जनता परेशान है, हर कोई चाहता है कि काम हो, लेकिन एलजी ऐसा होने नहीं देना चाहते हैं। सचिवालय पर बीजेपी के व्यवहार पर उन्होंने कहा कि हाइजैक कर रखा है, अफसर उनके हैं, पुलिसवाले उनके हैं, जो मर्जी है वहीं कर रहे हैं। इस मामले के सॉल्यूशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका एक ही सॉल्यूशन है कि आईएएस ऑफिसर काम करना शुरू कर दें। क्योंकि इससे जनता का काम प्रभावित हो रहा है।
धरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग बदनाम करने के लिए कर रहे हैं। आसान नहीं है वहां पर रहना। वहां पर चूहे परेशान कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि शुक्र है कि एलजी ने एक लड़के को अनुमति दी है, जो खाना लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि यह मामला दिल्ली के हरेक परिवार का है, अगर सारे फैमिली वाले सड़क पर उतर आए तो एलजी को जवाब देने नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है, वह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News