ईडी ने 621 करोड़ रुपये के यूको बैंक ऋण घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
|प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक से संबंधित 621 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा पिछले महीने दर्ज मामले का संज्ञान लेते हुए ईडी ने PMLA के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले में यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कौल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
कौल के अलावा सीबीआई ने एरा इंफ्रा इंजिनियरिंग लिमिटेड , इसके सीएमडी हेम सिंह भड़ाना , दो चार्टर्ड अकाउंटेंट, आल्टियस फिनसर्व के पवन बंसल एवं अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। ईडी इस बात की जांच करेगी कि क्या कथित धोखाधड़ी वाले बैंक ऋण का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दूषित संपत्ति बनाने में किया गया।
ईडी आरोपियों की संपत्तियों की पहचान भी करेगी ताकि जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर उन्हें जब्त किया जा सके। सीबीआई का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने आपराधिक साजिश के तहत धन का दुरुपयोग और बेईमानी से बैंक कर्ज हासिल कर यूको बैंक के साथ 621 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। सीबीआई के मुताबिक अरुण कौल 2010 से 2015 के बीच यूको बैंक के सीएमडी थे और उन्होंने आरोपी कंपनी को बैंक से कर्ज दिलाने में मदद की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times