CBDT ने आधार को PAN से लिंक करने की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ाई
|केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने PAN को आधार से जोड़ने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। कर विभाग के नीति बनाने वाले निकाय ने इस समयसीमा को बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अभी तक यह समयसीमा 31 मार्च थी। आदेश में कहा गया है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार-PAN को जोड़ने की समयसीमा बढ़ाई जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में आधार को विभिन्न सर्विसेज से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाने का आदेश दिया था। माना जा रहा है कि CBDT का ताजा आदेश सुप्रीम कोर्ट के आधार पर दिए गए आदेश के मद्देनजर आया है।
यह चौथा मौका है जब सरकार ने लोगों को अपने पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को बायोमेट्रिक पहचान आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ाई है। सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने और नया PAN लेने के लिए आधार नंबर को देना अनिवार्य कर दिया है।
5 मार्च तक के अपडेटेड डेटा के मुताबिक, कुल 33 करोड़ PAN कार्ड्स में से 16.65 करोड़ को लिंक किया जा चुका है। आधार को PAN से लिंक करने की डेडलाइन 31 जुलाई, 2017, 31 अगस्त, 2017 और 31 दिसंबर 2017 के बाद अब चौथी बार बढ़ाई गई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times