निजी कारणों से सीएम के सलाहकार ने दिया इस्तीफा

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी. के. जैन ने औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने निजी कारणों और पारिवारिक जवाबदेही का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।

मुख्यमंत्री के आवास पर 19 फरवरी की रात को चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर दो विधायकों द्वारा कथित रूप से किए गए हमले के बाद पुलिस ने जो केस दर्ज किया था, उसमें जैन से की गई पूछताछ का अहम रोल रहा था। जैन ने पहले तो पुलिस को साफतौर पर कुछ नहीं बताया, लेकिन अगले दिन खुद ही कोर्ट में गवाही दी कि मुख्यमंत्री के आवास पर आधी रात को बुलाई गई मीटिंग के दौरान दो विधायकों ने अंशु प्रकाश पर हमला किया था। उन्हीं की गवाही से पुलिस का केस मजबूत हुआ और उसके बाद कोर्ट ने दो विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला को जेल भेज दिया था। पुलिस इस मामले में अब तक चार-पांच विधायकों से पूछताछ कर चुकी है।

जैन के बयान के बाद से ही माना जा रहा था कि अब सीएम के साथ उनका काम करना नामुमकिन है। घटना के बाद से वह अपने ऑफिस भी नहीं जा रहे थे। उन्होंने पहले एक हफ्ते की मेडिकल लीव ली थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने ऑफिस जॉइन नहीं किया। सोमवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सीएम ऑफिस को सौंप दिया और उसकी एक कॉपी उपराज्यपाल को भी भेज दी। पिछले साल सितंबर में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ के पद से रिटायर होने के तुरंत बाद सीएम ने उन्हें अपने सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था। हालांकि, शुरुआत में जैन पुलिस को बयान देने में झिझकते रहे, लेकिन चीफ सेक्रेटरी पर हुए हमले के बाद आईएएस अफसरों ने जिस तरह से दिल्ली सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन छेड़ा, उसके बाद जैन ने खुद पुलिस में जाकर बयान दिया। बाद में मैजिस्ट्रेट के सामने भी अपना वही बयान दर्ज कराया। बताया जाता है कि चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ भी जैन के काफी अच्छे संबंध रहे हैं। फिलहाल उनकी जगह पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News