IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी पहनकर खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
|कोलकाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ी 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। ऐसा ‘गो ग्रीन’पहल का समर्थन करने के लिए किया जाएगा। गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल हिस्सा लेती है, जिसमें कोहली विपक्षी टीम के कप्तान को एक छोटा पौधा देते हैं। इसके अलावा जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम की जगह उनका ट्विटर हैंडल होता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ी 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। ऐसा ‘गो ग्रीन’पहल का समर्थन करने के लिए किया जाएगा। गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल हिस्सा लेती है, जिसमें कोहली विपक्षी टीम के कप्तान को एक छोटा पौधा देते हैं। इसके अलावा जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम की जगह उनका ट्विटर हैंडल होता है।
इससे जुड़ी जानकारी आरसीबी और नुवोको विस्टस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए करार के दौरान की गई। यह आईपीएल में इस टीम का प्रमुख साझेदार होगा। आरसीबी अधिकारी मधुमिता बासु ने कहा, ‘हम इस साल भी ग्रीन अभियान का समर्थन करना जारी रखेंगे और ऐसा 15 अप्रैल को होने वाले मैच में होगा।’
बता दें कि टीम की ग्रीन जर्सी को प्लास्टिक को रीसाइकल करने बनाया जाता है। आरसीबी 8 अप्रैल को ईडन गार्डन में अपना पहला मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।