सिर्फ इन 22 देशों पर ब्रिटेन ने कभी नहीं किया राज

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में कहा था कि भारत को अपना गुलाम बनाने के लिए ब्रिटेन को अब क्षतिपूर्ति करनी चाहिए। लेकिन अगर आज के समय में ब्रिटेन अपने गुलाम रह चुके देशों को मुआवजा देना शुरू कर दे तो उसकी अपनी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाएगी क्योंकि कुछ ही देश ऐसे हैं जहां ब्रिटेन ने अपनी सेना न भेजी हो।

सिर्फ 22 देशों पर कभी नहीं किया राज
1.ऐंदोरा
2. बेलारूस
3. बोलिविया
4. बुरुंडी
5.मध्य अफ्रीकी गणराज्य
6.चैड
7. कांगो
8. गुआतेमाला
9.आइवरी कोस्ट
10. किर्गिस्तान
11.लिचटेनस्टाइन
12. लग्जमबर्ग
13.माली
14. मार्शल आइलैंड्स
15. मौनेको
16.पैरग्वॉय
17.साओ टोमे ऐंड प्रिंसिपी
18. स्वीडन
19. उज्बेकिस्तान
20.वैटिकन सिटी
21. तजिकिस्तान
22.मंगोलिया

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें