प्योंगचांग शीतकालीन ओलिंपिक खेल-2018 की शुरुआत
|प्योंगचांग
दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शुक्रवार को शीतकालीन ओलिंपिक खेल-2018 का उद्घाटन समारोह हुआ। इस समारोह में कुल 35,000 लोगों ने हिस्सा लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, समारोह में सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र उत्तर और दक्षिण कोरिया का संयुक्त मार्च रहा। यह दोनों देश 12 साल में पहली बार एक झंडे तले आए हैं।
दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शुक्रवार को शीतकालीन ओलिंपिक खेल-2018 का उद्घाटन समारोह हुआ। इस समारोह में कुल 35,000 लोगों ने हिस्सा लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, समारोह में सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र उत्तर और दक्षिण कोरिया का संयुक्त मार्च रहा। यह दोनों देश 12 साल में पहली बार एक झंडे तले आए हैं।
उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के मानद राष्ट्रपति किम योंग नाम और देश के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम-योंग नाम कर रहे हैं, जिन्होंने उद्घाटन समारोह में शिरकत की। उत्तर कोरिया की इन खेलों में शिरकत दोनों देशों के बीच जनवरी में हुई कई बैठकों के बाद देखने को मिली है। राष्ट्रीय ध्वज थामे शिवा केशवन ने भारतीय दल का नेतृत्व किया। 36 साल के केशवन छठी बार विंटर ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।