जियोफोन यूजर्स 49 रुपये में महीनेभर करेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

मुंबई
रिलायंस जियो ने अपने फीचर्स फोन यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। जियोफोन के ग्राहक अब केवल 49 रुपये में 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा का लाभ ले सकेंगे। यह ऑफर 26 जनवरी से प्रभावी होगा।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘जियोफोन यूजर्स केवल 49 रुपये में 28 दिनों तक मुफ्त वॉइस कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा (1GB हाई स्पीड) इस्तेमाल कर सकेंगे।’ जियो ने 11, 21, 51 और 101 रुपये के डेटा पैक की भी घोषणा की है।

इसके अलावा कंपनी ने रिपब्लिक डे ऑफर के तहत 98 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी को 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है। साथ ही 26 जनवरी से प्रतिदिन 500 एमबी अतिरिक्त डेटा देने की भी घोषणा की गई है।

कंपनी के अनुसार, ‘देश में फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले 50 करोड़ उपयोक्ताओं के लिए डिजिटल आजादी के लक्ष्य की ओर प्रयासों को इस गणतंत्र दिवस से और बल मिलेगा।’ कंपनी के अनुसार ऐसे उपयोक्ताओं के लिए फिलहाल फोन, डेटा और वॉइस कॉल की लागत बहुत अधिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times