बिटकॉइन न बन जाए स्विस बैंक अकाउंट के जैसा: मनुचिन

वॉशिंगटन
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रटरी स्टीवन मनुचिन ने कहा है कि वर्चुअल करंसी बिटकॉइन को स्विस बैंक अकाउंट बनने से रोकना चाहिए। मनुचिन ने शुक्रवार को कहा, ‘हमें प्रभावशाली डिजिटल करंसी बिटकॉइन को नए दौर का स्विस बैंक अकाउंट नहीं बनने देना चाहिए, जिसकी मदद से लोग अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को छिपा सकें।’

मनुचिन ने क्रिप्टोकरंसी में भारी निवेश पर नजर बनाने के लिए जी-20 के सदस्य देशों सहित अन्य देशों की सरकारों के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘हम जी-20 के साथ जिन मुद्दों पर काम करेंगे, उनमें से एक मुद्दा यह सुनिश्चित करने का होगा कि यह (बिटकॉइन) स्विस बैंक अकाउंट न बने।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गलत लोग इस करंसी का प्रयोग गलत चीजों के लिए न कर सकें।

बता दें कि अमेरिकी नियम के तहत मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बैंको को ग्राहकों के बिटकॉइन खातों की जानकारी रखनी होगी। मनुचिन ने बताया, ‘कुछ केंद्रीय बैंक कैश जारी करने की बजाए डिजिटल करंसी को बनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने अभी तक ऐसे किसी कदम के बारे में नहीं सोचा है।’ जब मनुचिन से पूछा गया कि क्या रूस वित्तीय प्रतिबंधों से बचने के लिए अपनी वर्चुअल करंसी बना सकता है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता की बात है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times