AAP से संजय सिंह जाएंगे राज्यसभा, दो नामों पर फैसला बाकी
|आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली से अपने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को राज्यसभा भेज सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने उनका नाम लगभग तय कर लिया है और उन्हें नामांकन के लिए जरूरी कागजात तैयार रखने को कहा गया है। कुमार विश्वास समर्थकों के बढ़ते दबाव की वजह से संजय सिंह का नाम अब तय माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुमार विश्वास के समर्थक लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि पार्टी किसी बाहरी को राज्यसभा भेजने की बात क्यों कर रही है।
विश्वास के समर्थक यह भी कह रहे हैं कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बजाय किसी बाहरी को भेजने का फैसला गलत है। साथ ही पार्टी नेता कई बड़े नामों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी आप की तरफ से राज्यसभा जाने के लिए हामी नहीं भरी। इसलिए पार्टी यह लगभग तय कर चुकी है कि राज्य सभा की तीन सीटों में से एक पर संजय सिंह को भेजा जाए।
पढ़ें, राज्यसभा पर रार: विश्वास के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह के नाम का विरोध कुमार विश्वास समर्थक भी नहीं करेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच भी यह संदेश जाएगा कि पार्टी ऐसे शख्स को राज्यसभा भेज रही है जो आंदोलन के वक्त से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर राज्यसभा भेजने के लिए आशुतोष के नाम की भी चर्चा चल रही है लेकिन उनके नाम पर सवाल उठाने वाले भी कई हैं क्योंकि आशुतोष बाद में पार्टी में जुड़े। आशुतोष के नाम पर कुमार विश्वास के समर्थक भी हंगामा कर सकते हैं। कुमार विश्वास खुद भी कई मौकों पर आशुतोष का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी में कोई चर्चा ही नहीं हो रही है।
पढ़ें: केजरीवाल का रीट्वीट, ‘पद का लालच है तो पार्टी छोड़ दें’
बताया जा रहा है कि राज्यसभा के लिए बाकी दो नामों पर पार्टी अगले हफ्ते फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि राज्यसभा की तीनों सीटों पर किसी एक्सपर्ट को ही भेजा जाए जिससे राज्यसभा सिर्फ पार्टी नेताओं को जगह देने का अड्डा न बनकर रह जाए। लेकिन कई बड़े नामों ने AAP की ओर से राज्यसभा जाने से इनकार कर दिया तो फिर पार्टी ने नए सिरे से विचार किया। ग्रासरूट लेवल पर काम कर रहे एक्सपर्ट की खोज भी जारी है। राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News